सूचना

यह वेब पेज इन्टरनेट एक्सप्लोरर 6 में ठीक से दिखाई नहीं देता है तो इसे मोजिला फायर फॉक्स 3 या IE 7 या उससे ऊपर का वर्जन काम में लेवें

Friday, June 21, 2013

उत्तराखण्ड के कैदारनाथ मन्दिर में फंसे हैं बगड़ के लोग,उन्हे बचायें

बगड़ के लोग जो उत्तराखण्ड के कैदारनाथ मन्दिर में हुई जल त्रास्दी में फंसे हुए हैं कृपया उन्हे सहायता पहुचाएं
 उत्तराखण्ड में हुई जल त्रास्दी में हमारे बगड़ जिला झुन्झुनूं राजस्थान के भी 8 लोग फंसे हुए है। जिनके बारे में आपको बता रहा हूं।इनके अलावा भी यहा के अस पास के 10-12 लोग और भी हैं
1 अशोक कुमार अड़ीचवाल उम्र 45 वर्ष
2 लालचन्द स्वामी 19
3 प्रमेश्वरी देवी 42
4 प्रभा देवी 65
5 बिमला देवी 40
6 शान्ति देवी 60
7 गजानन्द सैनी 35
8 गिन्नी देवी 70
ये सभी लोग बगड़ के निवासी हैं और इस समय गौरी कुण्ड से 1.5 कि.मी दूरी पर फंसे हुए है।ये यहा जिन्दगी और मौत से झुझ रहें है। कल इनसे आधा मिनट के लिए बात हुई तब इन्होने इस जगह का नाम बताया इन तक कोई सहायता अभी तक नहीं पहुंची है। जिस नम्बर से बात हुई थी 
वो नम्बर है। 07376979637
जिस किसी सज्ज्न के पास ये सूचना पहुचे जल्द से जल्द इनके पास सहायतार्थ पहुचे
और सूचना  मिलने  पर इस नम्बर पर सम्पर्क करे। +919829277798
bhamboosushil@gmail.com पर सम्पर्क करे
 अपडैट सूचना
वहां फसे लोगों में गिन्नी देवी और गजानन्द सैनी को छोडकर सभी लोग काफी मुकिश्क और दिक्कतो के बावजुद सुरक्षित अपने घर लोट चुके है। इसकेलिए  भगवान का लाख लाख धन्यवाद और हमारे देश की सैना को भी धन्यवाद जिनकी मदद से वे लोग सुरक्षित अपने घर तक पहुच चुके है। परन्तु उनके साथ गये यात्रियों में से दो लोगों का अभी भी कुछ पता नहीं चल पाया हैं जिनके नाम है। गिन्नी देवी और गजानन्द सैनी ये गाडी का ड्राईवर था

7 गजानन्द सैनी 35
8 गिन्नी देवी 70 अभी भी गायब है।



आपके पढ़ने लायक यहां भी है।

ये कैसा मेरे देश का दुर्भाग्य ?? 18 या 16 ??

सभी देसवासियों को वेलेन्टाईन डे की बधाईयां

किसानों की उम्मीद, फसलें लहलाई,मालीगांव,

  विदेशी सैलानियो के संग मकर संक्रांति की मस्ती,बगड़

लक्ष्य

No comments:

Post a Comment

आपके द्वारा दी गई टिप्पणी हमें लिखने का होसला दिलाती है।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...